राजधानी रांची मे पॉलीक्लीनिक न्यूरो रिहैब एंड साइकोथेरेपी सेंटर का हुआ उद्घाटन,अत्याधुनिक आईसीयू और मरीज वार्ड तैयार
रांची मे खुला निर्मला पॉलीक्लीनिक न्यूरो रिहैब एंड साइकोथेरेपी सेंटर :
रांची :राजधानी रांची के सुखदेव नगर थाना के समीप माँ निर्मला पॉलीक्लीनिक न्यूरो रिहैब एंड साइकोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन हुआ…इस सेंटर का उद्घाटन क्लिनिल के संचालक सह संस्थापक डॉ संजय कुमार ने कहा….मौके पर डॉ संजय ने बताया कि यह अपने आप मे सबसे अलग क्लिनिल है जिसे लोगों के स्वास्थ संबंधित जरूरतों को देख कर बनाया गया है…..कई बार ऐसा होता है जब घर के बुजुर्ग का स्वास्थ्य काफी खराब हो जाता है, वे बेड से उठ नही पाते…. लेकिन घर पे उनकी सेवा करने वाला कोई नही होता…..ऐसे में उन लोगो की देखभाल इस अस्पताल में होगा..
सावन की अंतिम सोमवारी आज सभी शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़
इसके अलावा क्रिटिकल और लकवाग्रस्त मरीज को भी यहां भर्ती किया जा सकता है……हॉस्पिटल में अत्याधुनिक आईसीयू और मरीज वार्ड तैयार कराया गयासें…. सेनटर में सभी सुविधाएं काफी कम खर्च पर उपलब्ध है…. साथ ही समय समय और फ्री हेल्थ कैम्प भी लगाया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिल सके……