2211 Maharashtra Police Personnel Found Covid 19 Positive 25 Dead Scaled

कोरोना (CORONA) तीसरी लहर में 1077 पुलिसकर्मी हुए संक्रमित, 70% हुए स्वस्थ

Ranchi : कोरोना (CORONA) तीसरी लहर में झारखंड पुलिस के 1077 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है. जिनमें 70% पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गये है. झारखंड पुलिस मुख्यालय के आंकड़े के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर में 22 जनवरी तक 1077 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए है. जिनमें 739 स्वस्थ हो गए है और 338 पुलिसकर्मी संक्रमित है.
14 IPS समेत 1077 पुलिस अधिकारी व कर्मी हुए है संक्रमित
झारखंड पुलिस के 14 आईपीएस समेत 1077 पुलिस अधिकारी व कर्मी संक्रमित हुए है. संक्रमित होने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों में 14 आईपीएस, 03 एएसपी, 15 डीएसपी, 32 इंस्पेक्टर, सूबेदार और मेजर, 114 एसआई और सार्जेंट मेजर, 83 एएसआई, 96 चालक और हवलदार, 593 आरक्षी और चालक आरक्षी इसके अलावा 126 अन्य पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं.

प्रशांत बोस (PRASHANT BOSE) की गिरफ्तारी के विरोध में गिरिडीह में एक पूल को उड़ा दिया .
कोरोना ड्यूटी के दौरान 44 पुलिसकर्मियों ने गंवायी जान
कोरोना संक्रमण से झारखंड पुलिस के 44 पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, जिनमें इश्तियाक अहमद, एएसआई, रांची पुलिस, सिरिल हेंब्रम, आरक्षी देवघर जिला बल, जगदेव भगत, इंस्पेक्टर स्पेशल ब्रांच, संतोष कुमार साहू रसोईया विशेष शाखा, रविकांत भूषण डीएसपी स्पेशल ब्रांच, रंजीत कुमार हवलदार जैप 6, सुषमा टोप्पो महिला आरक्षी रांची जिला बल, अनिल कुमार यादव, एसआई जमशेदपुर, विजय टोपनो, इंस्पेक्टर कोडरमा, रमाशंकर यादव, नायक सूबेदार सैप, धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी रांची जिला बल, सुशांत कुमार झा, आरक्षी एसीबी और चक्रपाणि पूर्ति, एएसआई जमशेदपुर. किशोर कुमार ,आरक्षी एसटीएफ, नरेंद्र चौबे, दरोगा जैप 2, बंधु मिंज चालक आरक्षी गुमला जिला बल, आरक्षी वीरेंद्र डुंगडुंग, जफर जमा, धनबाद रेल पुलिस, हरिश्चंद्र सवैया, आरक्षी, आईआरबी मोहम्मद एजाज, चालक हवलदार, सुरेश पासवान, इंस्पेक्टर जैप 4, लवकुश सिंह, हवलदार रांची जिला बल, अरविंद कुमार सिन्हा, आरक्षी एसीबी, विजय शंकर सिंह, एसआई जमशेदपुर, शैलेश कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सीआईडी, रोबिन मुंडा, हवलदार एसटीएफ, संदीप पीटर खलखो, आरक्षी स्पेशल ब्रांच और फूल चरण मुखी, हवलदार गुमला जिला शामिल हैं. इन सभी पुलिसकर्मियों ने कोरोना काल में ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *