पत्रकारों पर हमला जारी

झारखण्ड में पत्रकारों पर हमला जारी !

आज दिन सोमवार का है और पत्रकारों पर हमला जारी है । बात कुछ ऐसी है की शनिवार की देर रात एक वीडियो जौर्नालिस्ट जिनका नाम बैजनाथ महतो है और समाचार प्लस के वीडियो जौर्नालिस्ट है, बैजनाथ ABP जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में वीडियो जौर्नालिस्ट रह चुके है,
को जान से मरने की कोसिस की गई है, मीडिया रपटों के हिसाब से बैजनाथ का कोकर के एक नवयुवक निवासी से झड़प हुई थी जिसके बाद युवक ने धार दार फरसे से बैजनाथ पर हमला किया था, जिसके बाद बैजनाथ महतो ने इसके खिलाफ सदर थाना में मामला भी दर्ज करवाई थी,पर पुलिस ने मामला समझा बुझा कर शांत करवा दिया। खबर लिखने तक बैजनाथ महतो की हालत बहुत गंभीर थी और इसी कारन पत्रकारों का एक गुट पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करने भी पंहुचा है और पत्रकारों की तरफ से ये मांग बार बार उठाया जा रहा है की पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा के लिए हेमंत सर्कार ” प्रेस प्रोटेक्शन एक्ट ” बनाए जिसके अंतर्गत सभी पत्रकारों और मीडिया कर्मियों को सुरक्षा दिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES