दुमका उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ किया रवाना
उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ किया रवाना:
दुमका:राष्ट्रीय पोषण माह 2024 को लेकर उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने समाहरणालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पोषण रथ जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों, प्रखंडों का परिभ्रमण कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। पोषण अभियान के तहत दिनांक 01 सितंबर से 30 सितंबर 2024 तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष पोषण माह का थीम अनिमिया नियंत्रण, वृद्धि निगरानी, ऊपरी आहार, पोषण भी पढ़ाई भी एवं बेहतर शासन के लिए तकनीक का वृहत उपयोग करना है। विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये कैलेंडर के अनुसार पूरे माह आँगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना स्तर एवं जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि यह पोषण रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों व पंचायत में भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना का लाभ उठाने के प्रति जागरूक करने का काम करेगी। लोग साफ-सुथरा एवं पोषण युक्त भोजन ग्रहण करे, पोषण के प्रति जागरूक हो, इसका प्रयास किया जा रहा है।वही
मौके पर उप विकास आयुक्त, समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मियों ने पोषण शपथ लिया।