देवघर ( Deoghar) : नगर थाना प्रभारी सस्पेंड, गार्ड के साथ किया था मारपीट
देवघर. Deoghar नगर थाना प्रभारी सस्पेंड, गार्ड के साथ किया था मारपी
देवघर : नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह* को निलंबित कर दिया गया है। पंजाब नेशनल बैंक के सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट मामले में वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। दुमका डीआईजी सुदर्शन मंडल ने जांच के बाद थाना प्रभाऱी को सस्पेंड किया है। डीआईजी के अनुसार थाना प्रभारी द्वारा बैंक के गार्ड के साथ मारपीट और घसीटते हुए ले जाने के कारण इसे कर्तव्यहीनता, लापरवाही और नियम विरुद्ध बताया गया है। निलंबन अवधि में रतन कुमार सिंह को देवघर पुलिस केंद्र में भेजा गया है।