नशे में पिता की हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार, जेल भेजा गया
शंभू कुमार सिंह
सिमडेगा: कुरडेग थाना क्षेत्र के सांवा टोंगरी टोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने नशे की हालत में अपने पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम अर्शी ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतक सिल्वेस्टर किंडो की हत्या उसके बेटे सेलेस्टीन किंडो ने की। यह घटना मवेशी बेचने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। सेलेस्टीन ने हंडिया (स्थानीय शराब) के नशे में अपने पिता पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
मृतक की पत्नी के बयान के आधार पर कुरडेग थाना में सेलेस्टीन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल की गई खून से सनी लाठी भी बरामद कर ली।
आरोपी सेलेस्टीन ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने नशे की हालत में अपने पिता की हत्या की। हालांकि, उसे अपने इस जघन्य कृत्य पर कोई पछतावा नहीं है। पुलिस ने आज उसे जेल भेज दिया।