प्रज्ञा गुरुकुल (अशोकनगर)  में विदाई समारोह (Gurukul Learning Center)

प्रज्ञा गुरुकुल (अशोकनगर)  में विदाई समारोह (Gurukul learning center)

प्रज्ञा गुरुकुल (अशोकनगर)  में विदाई समारोह (Gurukul Learning Center)

रिपोर्ट : विजय दत्त पिंटू

Gurukul learning center

रांची : आज 9 अप्रैल को अशोक नगर स्थित प्रज्ञा गुरुकुल में आज 11-शिक्षार्थीयों (आनलाईन शिक्षा) को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती अनुपमा प्रसाद (सचिव, अखिल भारतीय महिला सम्मेलन) ने अभिभावकों को संबोधित किया और क्रमानुसार शिक्षार्थियों को विदाई-पाती एवं विद्यालय प्रतीक से सुशोभित किया। श्रीमती प्रसार ने संस्थान की सुविधाओं का निरीक्षण कर सेवा-तंत्र के विकास हेतु यथोचित सुझाव साझा किये।

झारखंड में झारखंड में पंचायत चुनाव (PANCHAYT CHUNAV )की घोषणा आज शाम हो सकती है चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस अवसर पर प्राचार्य आराधना शुक्ल ने कहा हमें गर्व है कि इन सबने उच्च शिक्षा के नामचीन संस्थानों की कसौटी पर खरे उतरकर अपना दाखिला सुनिश्चित किया है। प्रज्ञा गुरुकुल विगत अट्ठारह-वर्षों ( 2004-2022 ) से छोटे-बच्चों को बड़ी जिम्मेदारियों के लिये तैयार करने की दिशा में सेवारत रही है। हमें इस उपक्रम में 5000 से अधिक बच्चों के साथ कार्यरत रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

गुजरात में XE स्ट्रेन का पहला केस मिला

आज कार्यक्रम के अंत में, बच्चों ने फेयरवेल केक काटकर सबका मुंह मीठा किया। एक छोटे जश्न के पश्चात संस्थान ने अपने उभरते नागरिकों को आशिर्वाद देकर विदा किया।

आज इस अवसर पर विद्यालय की सभी सेविकाऐं, परिचालकगण, शिक्षिकायें, अभिभावक एवं अनेक अतिथिगण मौजूद रहे।

NIA ने महिला मानव तस्कर के खिलाफ की इनाम की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via