बिनोद बिहारी बाबू को पितामह का दर्जा दे हेमंत सोरेन सरकार - संजय लाल महतो

बिनोद बिहारी बाबू को पितामह का दर्जा दे हेमंत सोरेन सरकार – संजय लाल महतो

रांची / झारखंड के सभी सामाजिक और राजनीतिक दलों के अगुआ , नेताओं ने झारखंडी शहीदों और आन्दोलनकारियों के मान सम्मान के लिए आन्दोलन शुरू कर दिया है । आज कुर्मी विकास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता धनबाद से पदयात्रा कर राजभवन पहुंचे रहे हैं । इस विशाल पदयात्रा का स्वागत शहीद निर्मल महतो न्यास स्मारक समिति केदल बीआईटी मोड़ ने जोरदार तरीके से किया । इस मंच के अध्यक्ष श्री संजय लाल महतो ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि झारखंड शहीदों और आन्दोलनकारियों की धरती है । अलग राज्य की लड़ाई सभी झारखंड के आदिवासियों और मूलवासियों ने लड़ी है ।
इन्हे भी पढ़े :-दुमका पुलिस ने बिहार ले जा रही 4 लाख की शराब को पकड़ा
कुर्बानियां दी हैं । जिसमें बिनोद बिहारी एक अग्रणीय नेता थे । इसलिए , बिनोद बिहारी बाबू को झारखंड का पितामह का दर्जा झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार देने का काम करे । अन्यथा , झारखंड में एक नई क्रांति की शुरुआत होगी । सभी नेताओं ने शहीद निर्मल महतो के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभा को आरपीआई आम्बेडकर झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष दिलेश ठाकुर ने सम्बोधित कहा कि झारखंड में लगातार शहीदों और आन्दोलनकारियों का अपमान किया जा रहा है । अब झारखंडी इसको बर्दाशत नहीं करेंगे ।पदयात्रा में शामिल नेताओं का स्वागत शहीद निर्मल महतो न्यास स्मारक समिति के संरक्षक सागर कुमार महतो , अध्यक्ष संजय लाल महतो , महासचिव टीपू महतो , सचिव प्रीतम सांड लोहरा , कोषाध्यक्ष बबलू अंसारी , राजेश महतो , कालीचरण , सुरेश महतो , अगमलाल महतो ने माला पहनाकर स्वागत किया ।यह जानकारी शहीद निर्मल महतो न्यास स्मारक समिति केदल बीआईटी मेसरा मोड़ के महासचिव टीपू महतो ने दी ।
इन्हे भी पढ़े :- किसानो का भारत बंद : गाजीपुर बॉर्डर पर जमे किसान, दिल्ली-अमृतसर एनएच को किया बंद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via