20250606 211227

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से एम्स, देवघर के निदेशक ने की शिष्टाचार मुलाकात, पहले दीक्षांत समारोह का दिया निमंत्रण

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में एम्स, देवघर के निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय और उपनिदेशक (प्रशासन) अभिक दास ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को 11 जून, 2025 को एम्स, देवघर में आयोजित होने वाले पहले दीक्षांत समारोह के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा।

मुलाकात के दौरान डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने मुख्यमंत्री को एम्स, देवघर में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं और सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने संस्थान के विस्तार से जुड़ी कार्य योजना को भी साझा किया। मुख्यमंत्री ने एम्स, देवघर की प्रगति और स्वास्थ्य सेवाओं में इसके योगदान की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend