20250624 201020

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने नई दिल्ली में नवनिर्मित झारखंड भवन का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान नवनिर्मित झारखंड भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि झारखंड भवन में अतिथियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने नियमित साफ-सफाई, मेंटेनेंस और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने अतिथि कक्ष, कांफ्रेंस हॉल, डाइनिंग हॉल सहित भवन के विभिन्न हिस्सों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर विधायक श्री नमन विक्सल कोनगाड़ी, श्री राजेश कच्छप, श्री सोनाराम सिंकू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, स्थानिक आयुक्त श्री अरवा राजकमल सहित झारखंड भवन के अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने झारखंड भवन को राज्य की पहचान के रूप में विकसित करने पर बल देते हुए इसे अतिथियों के लिए सुविधाजनक और आकर्षक बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Send this to a friend