IMG 20250412 WA0008

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में बैसाखी, बिहु और पोइला बोईशाख का दिखा उल्लास, विद्यार्थियों ने जाना भारत की विविध संस्कृति का महत्व।

सरला बिरला पब्लिक स्कूल में बैसाखी, बिहु और पोइला बोईशाख का दिखा उल्लास, विद्यार्थियों ने जाना भारत की विविध संस्कृति का महत्व।

Sarala Birla Public School celebrated Baisakhi, Bihu and Poila Boishakh with fervour; students learnt the significance of India's diverse culture.
Sarala Birla Public School celebrated Baisakhi, Bihu and Poila Boishakh with fervour; students learnt the significance of India’s diverse culture.

रांची :सरला बिरला पब्लिक स्कूल, रांची में बैसाखी, बिहु और पोइला बोईशाख का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की विविध और समृद्ध संस्कृति से परिचित कराना था। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें स्कूल के क्वायर ग्रुप द्वारा ईश्वर की भक्ति में एक सुंदर भजन की प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात देश की सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने वाली एक मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियों को एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भारतीय परंपराओं के महत्व की जानकारी दी गई। पूरा कार्यक्रम रचनात्मकता और सीख से भरपूर रहा, जिसने विद्यार्थियों को नई ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा प्रदान की।

IMG 20250412 WA0007

प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कहा कि विविधता में एकता भारत की सबसे बड़ी सांस्कृतिक विशेषता है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कृषि हमारे जीवन की रीढ़ है और हमारे त्योहारों का गहरा संबंध कृषि कार्यों से जुड़ा होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via