खतियान आधारित नियोजन नीति असंवैधानिक : हेमंत सोरेन (Recruitment policy)

IMG 20220302 133747

विजय दत्त पिंटू

खतियान पर राजनीति करने वालों को कड़ा जवाब

रांची: आज़ झारखंड विधानसभा में विभिन्न दलों के विधायकों द्वारा किए गए प्रश्नों का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियोजन नीति पर अपना रुख स्पष्ट किया।

झारखंड सरकार ( jharkhand goverment )के संरक्षण में झारखंड में टेंडर मैनेज का खेल चरम पर : दीपक प्रकाश

उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए बताया की खतियान आधारित नियोजन नीति की जो मांग लगातार विभिन्न संगठनों और विधायकों द्वारा उठाई जा रही वह असंवैधानिक है। खतियान के आधार पर जब भी नियोजन नीति बनेगी, उसे कोर्ट में चुनौती दिए जाने पर कोर्ट उस नीति को खारिज कर देगी क्योंकि यह असंवैधानिक होगा।

इसलिए झारखंड सरकार नियोजन नीति बनाने पर काम कर रही है और यह खतियान के आधार पर तो बिल्कुल नहीं होगी।

Recruitment policy

हाई प्रोफ़ाइल व्यक्ति की जब CBI या ED के शिकंजे में गर्दन फंसती है हाथ में दर्द, बीपी डाउन, शुगर की शिकायत होने लगती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via