झारखंड के जमशेदपुर जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम कल, कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चरम पर
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर
जमशेदपुर:मानगो के डिमना में कल 5 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे एमजीएम मेडिकल अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ओपीडी का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया जायेगा, जिसके लिए तैयारी जोर -शोर से चल रही है।…वहीं उपायुक्त अनन्य मित्तल ने प्रसाशनिक पदाधिकारी के साथ बैठक भी किया और कार्यक्रम को लेकर कई दिशा -निर्देश भी दिया।*
.वहीं नवनिर्मित एमजीएम हॉस्पिटल के उद्घाटन बाद,मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बालीगुमा तिलका माडी स्टेडियम मैदान में पहुंचेगें।…जहाँ एक जन सभा कार्यक्रम का आयोजन होगा,जिसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और झामुमो पार्टी के लोग जोर-जोर से लगे हुए हैं।…कार्यक्रम में कल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री रामदास सोरेन, विधायक, समेत कई मुख्य लोग कार्यक्रम में महजूद रहेंगे।