पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पैतृक आवास से हटा झामुमो का झंडा,राज्य मे मची सियासी खलबली!
- चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज… इशारा साफ है, कि राजनीति में बड़ा उलटफेर होना लगभग तय:
Jharkhand tiger
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पैतृक आवास से हटा झामुमो का झंडा, एक पोस्ट से भी झारखंड मुक्ति मोर्चा का नाम हुआ गायब:
रांची:पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पांच विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच चुके हैं….खबर है कि उनके साथ कई विधायक दिल्ली पहुंचे हैं, मगर फिलहाल घाटशिला विधायक रामदास सोरेन, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, सिमडेगा विधायक चमरा लिंडा, बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम, पोटका विधायक संजीव सरदार और बहरागोडा विधायक समीर कुमार मोहंती के साथ पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े पुत्र बाबूलाल सोरेन, छोटे पुत्र बबलू सोरेन के दिल्ली पहुंचने की सूचना मिली है….
पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन पहुंचे दिल्ली मीडिया से कहा अपनी बेटी से मिलने आया दिल्ली
सूत्रों के अनुसार आज शाम तीन बजे पूर्व मुख्यमंत्री बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।इसके साथ ही राज्य की वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार अल्पमत में आ जाएगी उसके बाद राज्य में नया सियासी संकट उत्पन्न हो जाएगा….. इधर पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पैतृक गांव के आसपास से जेएमएम का झंडा हटा लिया गया है।महुलडीह स्थित जेएमएम कार्यालय और बाजार से भी झामुमो का झंडा गायब हो गया है जो साफ संकेत दे रहा है कि कोल्हान से झामुमो की विदाई तय है…….