मालविका सिन्हा की नृशंसतापूर्ण हत्या दुर्भाग्यपूर्ण, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी न होने पर जन आंदोलन : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू (crime and punishment)

9Bgzjwhy 400X400 विजय दत्त पिंटू

रविवार को रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक एवं एबीकेएम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि, अशोक नगर में दिनदहाड़े घर में घुसकर वरिष्ठ नागरिक मालविका सिन्हा की निर्मम हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है.

झारखण्ड में धर्मान्तरण ( conversion)का खेल जारी ! निशाने पर सनातन धर्म के अंदर समाज के सभी लोग
वरिष्ठ अधिवक्ता और भाजपा नेता ने कहा कि अभी तक पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार किया है और ऐसा लगता है कि ना ही उनका कोई सुराग का पता चला। उन्होंने कहा कि अपराधियों और दोषी तत्वों की यदि 48 घंटे के भीतर गिरफ्तारी नहीं होती है तो रांची रिवोल्ट – जनमंच और एबीकेएम जन आंदोलन करेगी. डॉ. बब्बू ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से अपील की है कि वे इस मामले में प्रभावी कदम उठायें.

रंग-उमंग के त्योहार में संकल्प लें प्राकृतिक रंग और जैविक कृषि का : आर के सिन्हा (Holi 2022)

Crime and punishment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via