यूपी में एक बार फिर ट्रेन(train)हुई हादसे की शिकार
कानपुर (kanpur )और भीमसेन स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे पटरी से उतरी:
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उत्तर प्रदेश: यूपी में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा देखने को मिला है….. शुक्रवार की रात गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस कानपुर-भीमसेन खंड में पटरी से उतर गई…. ट्रेन (train) की 22 बोगियां पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई…. हालांकि, हादसे में किसी भी प्रकार के जान माल की नुकसान नहीं हुई है… ड्राइवर के बतया की प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया और इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया…वही कानपुर(kanpur) से बुंदेलखंड और मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है….और कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए है…
केशव महतो बने झारखंड कांग्रेस के अध्य्क्ष प्रदेश कांग्रेस में बड़ा फ़ेरबदल
गनीमत ये रही कि इस हादसे में घटनास्थल से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है…. यात्रियों को कानपुर ले जाने के लिए बसें घटनास्थल पर पहुँच गई हैं….. वही हादसा उस वक़्त हुआ जब साबरमती ट्रेन कानपुर से जा रही थी…. कुछ ही दूरी पर भीमसेन स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई…हालांकि इस बारे में जाँच के बाद ही कुछ अस्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है……





