20250805 155437

लाल किला परिसर में घुसपैठ की कोशिश, 5 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

नई दिल्ली : स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक गंभीर घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार, 4 अगस्त को लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये सभी अवैध रूप से भारत में रह रहे थे और दिल्ली में मजदूरी का काम करते थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पुलिस के अनुसार, इन युवकों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। पूछताछ के दौरान उनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये लोग लाल किला देखने के लिए आए थे और उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के चलते 15 जुलाई से परिसर में आम जनता का प्रवेश बंद है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमारे सतर्क जांच दल ने लाल किला प्रवेश नियंत्रण कक्ष के पास इन पांच व्यक्तियों को रोका। उनके पास प्रवेश के लिए कोई वैध पास नहीं था। पूछताछ में उनकी पहचान बांग्लादेशी नागरिकों के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं की है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष शाखा और खुफिया एजेंसियां इनसे गहन पूछताछ कर रही हैं ताकि इनके मकसद का पता लगाया जा सके।

इसके साथ ही, लाल किला की सुरक्षा में चूक को लेकर एक अन्य मामला भी सामने आया है। स्वतंत्रता दिवस से पहले आयोजित एक मॉक ड्रिल के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम सिविल ड्रेस में डमी बम के साथ परिसर में प्रवेश करने में सफल रही, जिसे वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ने में असफलता दिखाई। इस लापरवाही के चलते सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Share via
Send this to a friend