58 लाख के गमन के आरोप में हज़ारीबाग से बीजेपी नेता टोनी जैन की हुई गिरफ़्तारी।

58 लाख के गमन के आरोप में हज़ारीबाग से बीजेपी नेता टोनी जैन की हुई गिरफ़्तारी।

सदर थाना पुलिस ने भाजपा नेता टोनी जैन को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. वह जैन धर्मशाला में एक कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. उन पर 58 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप है. इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं. इनमें एक राजनीतिक दल से ही जुड़ा व्यक्ति है. जो पुलिस को देखते ही भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस कई बार दोनों के घर पर इश्तेहार चिपका चुकी थी.
इन्हे भी पढ़े :-राजधानी रांची की चार सड़कें बनेगी 11 करोड़ की लगत से ।
बताया जाता है कि रामप्यारी स्टील बर्तन मालिक सुमित कुमार ने टोनी जैन व अन्य पर 58 लाख रुपए की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कांड संख्या-134/2018 दर्ज कराया था. जिसमें उन्हें आरोपी बनाया गया था. घटना के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी.
सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टोनी जैन को धर्मशाला से गिरफ्तार कर लिया. टोनी जैन भाजपा में पूर्व जिला कोषाध्यक्ष के पद पर भी थे.
इन्हे भी पढ़े :- रूपा तिर्की के परिजनों को सीबीआई जांच के बदले प्रलोभन देना एक बड़े षड्यंत्र का हिस्सा :- नवीन जयसवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Share via
हिन्दी हिन्दी English English
Live Updates COVID-19 CASES