20210227 210459

करकट्टा शिवमंदिर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण.

खलारी : करकट्टा शिवमंदिर में लक्ष्मीनारायण महायज्ञ को लेकर महाराज रामप्रपन्नाचार्य के सानिध्य में शनिवार को ध्वजारोहण कार्यक्रम एनके एरिया जीएम संजय कुमार के मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ध्वजारोहण कर सर्वप्रथम गणेश पूजन तथा हनुमान पूजन किया गया। साथ ही सभी देवी-देवताओं का आवाह्न कर संकल्प हुआ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान महाराज रामप्रपन्नाचार्य जी ने कहा कि इंद्र यज्ञ कर्ता है जो जल रूपी शुरुवा से धरती रूपी कुंड में हवन करते है। जिससे अन्य की उत्त्पति होती है। उस अन से हमसब सम्भव हैं। वहीं मानव भी नित्य यज्ञ करता है। हाथ रूपी शुरूवा से मुख्य रूपी कुंड से हवन करता है। इसलिए सभी यज्ञों को कायम रखने के लिए यह लक्ष्मीनारायण यज्ञ किया जाता है। इस यज्ञ से हीं सृष्टि तथा प्रकृति की रक्षा एवं विष्व का कल्याण होता है।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एनके एरिया महाप्रबंधक संजय कुमार, पूर्णाडीह पीओ एके ओझा, सेफटी मैनेजर केडीएच एसपी तिवारी, एसओ ईएण्डएम श्री सरकार के अलावा जिला परिशद सदस्य रतिया गंझू, भाजपा खलारी मण्डल अध्यक्ष षैलेन्द्र षर्मा, रविन्द्र पासवान, रविन्द्रनाथ पासवान, राकेश कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह, षिवकुमार चौधरी, अवधेष पासवान, अभिशेक कुमार सिंह, कमलदेव प्रसाद, रामराज राय, पप्पू सिंह, उमेश कुमार, सुधीर सिंह, विशाल पासवान, दीपक पासवान, विकास कुमार पासवान सहित कई समाज सेवी तथा दर्जनों महिलाएं एवं भक्तगण शामिल हुए।

खलारी, मो मुमताज़

Share via
Send this to a friend