बड़कागांव विधायक ने विस्थापन आयोग बनाने सहित कई समस्या पर सदन में उठाई आवाज.
बुधवार को झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बड़कागांव की लोकप्रिय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद ने पूरे राज्य में नियोजन एवं विस्थापन नीति हेतु आयोग का गठन करने के अलावे शुन्य काल में एक ध्यानाकर्षण की सूचना में एक निवेदन की सूचना में एक तथा तारांकित प्रश्न काल के माध्यम से दो प्रश्न जनहित एवं क्षेत्र हित में विधानसभा के पटल पर उठाई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!शुन्यकाल के माध्यम से विधायक में रामगढ़ जिला के हेहल स्थित मां छिन्नमस्तिके सीमेंट एवं आयरन फैक्ट्री से निकलने वाली जहरीली धूएं के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जहरीले प्रदूषण का मार झेल रहे ग्रामीणों को निजात दिलाने हेतु सदन से मांग की।
पतरातू पीटीपीएस के आवासीय एवं व्यावसायिक परिसर का ना हो शुल्क में वृद्धि
रामगढ़ जिला के अंतर्गत पीटीपीएस पतरातु के अधीन शेष परिसंपत्ति की आवास परिसर जिसमें लोग निवास करते हैं साथ ही मौजूद व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में शुल्क आदि बढ़ोतरी किए जाने के खिलाफ अपना पक्ष विधानसभा में रखा| अंबा प्रसाद ने आवासीय एवं व्यावसायिक परिसर के शुल्क ना बढ़ाने की मांग करते हुए रांची हटिया के तर्ज पर न्यूनतम दर पर लीज के माध्यम से प्रदान करने की बात कही| विधायक अंबा प्रसाद ने अपना तर्क रखते हुए कहा कि लीज के माध्यम से संचालित करने की स्थिति में आवासीय एवं व्यवसायिक परिसरों की शुल्क नहीं बढ़ाई जाएगी तथा सरकार को भी राजस्व की प्राप्ति होगी इस संदर्भ में आम जनता एवं सरकार दोनों लाभान्वित होंगे|
विस्थापन एवं नियोजन आयोग जल्द हो गठन
विधायक अंबा प्रसाद ने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पूरे राज्य में शिक्षित बेरोजगारो, विस्थापितों को रोजगार से जोड़ने हेतु विस्थापन एवं नियोजन आयोग की गठन करने की बात कही| इस संदर्भ में विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षित बेरोजगारों एवं विस्थापितों को नियोजन देने हेतु कटिबद्ध है इसीलिए इस दिशा में और अधिक सार्थक पहल करते हुए जल्द से जल्द विस्थापन नीति हेतु आयोग का गठन किया जाए जिससे सरकारी नौकरियों में नियोजन से वंचित हो रहे युवाओं को नियोजन संबंधी समस्याओं का सामना ना करना पड़े।



