20210418 204807

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों नेशहर में चला मास्क जांच अभियान, 170 दुकानों/प्रतिष्ठानों की हुई जांच.

रांची : रांची शहर में कोविड-19 अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों पर जिला प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। आज दिनांक रांची शहर में अलग-अलग स्थानों पर कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों के अनुपालन और बिना मास्क चलने वाले लोगों की जांच को लेकर अभियान चलाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कोविड अनुरूप उचित व्यवहार हेतु लोगों को किया गया जागरूक
प्रतिनियुक्त दंडाधिककारियों के द्वारा लोगों को मास्क चेकिंग अभियान के दौरान कोविड अनुरूप उचित व्यवहार करने हेतु आवश्यक जानकारी दी गई। लोगों को मास्क का सही इस्तेमाल करने, सैनिटाइजर का समय समय पर इस्तेमाल, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में भी बताया गया।

दुकानों/प्रतिष्ठानों की हुई जांच
रांची जिला को 12 जोन में बांटकर कोविड-19 निर्देशों के अनुपालन और मास्क जांच के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है, जो लगातार शहर में अभियान चला रहे हैं।

मजिस्ट्रेटों ने अलग- अलग बाजारों में किया जांच
धीरज कुमार परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने बिरसा चौक से तुपुदाना चौक तक 17 दुकानों, निशात अंजुम परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने करम टोली चौक से बूटी मोड़ तक 16 दुकानों, कोमल कुमारी परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने फिरायालाल चौक से राजेंद्र चौक तक 15 दुकानों/ प्रतिष्ठानों, अजय कुमार राज्य कर पदाधिकारी दक्षिणी अंचल ने राजेंद्र चौक से बिरसा चौक तक 17 दुकानों, फिरोज अहमद राज्य कर पदाधिकारी दक्षिणी अंचल ने सिरम टोली चौक से चुटिया एवं लोबाडीह तक कुल 15 दुकानों , शिव कुमार सिंह राज्य कर पदाधिकारी विशेष अंचल ने हॉट लिप्स चौक से चांदनी चौक 16 दुकानों, उज्जवल कुमार चौरसिया राज्य कर पदाधिकारी विशेष अंचल ने कचहरी चौक से अप्पर बाजार तक 22 दुकानों की जांच कर कोविड-19 अनुपालन से सम्बंधित मास्क चेकिंग अभियान चलाया।

मनीष कुमार परिक्ष्यमान उप समाहर्ता ने एचईसी गेट से धुर्वा बस स्टैंड क्षेत्र में कुल 22 दुकानों की जांच की। परिक्ष्यमान उप समाहर्ता सबिता सिंह ने न्यू मार्केट रातू रोड से पिस्का मोड़ के बीच 30 दुकानों की जांच करते हुए उन्हें कोरोना की रोकथाम के उपायों के बारे में बताया।

कपड़ा दुकानदारों ने ट्रायल की सेवा बन्द की
दुकानों को प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान यह पाया गया कि दुकानदार ज्यादा सतर्क एवं सजग नजर आ रहे हैं। कपड़ा दुकानदारों ने अपने रेडीमेड कपड़ों की ट्रायल की सेवा बंद कर दी है।

वृद्ध नागरिक भी है सजग
जांच के दौरान पाया गया कि युवाओं और बच्चों के साथ वृद्ध नागरिक भी अब मास्क पहनकर सड़कों पर नजर आ रहे हैं। एक वृद्ध महिला से पूछने पर बताया गया कि मास्क पहनने से खराब बीमारी से हम दूर रह सकते हैं। इस तरह अलग-अलग थाना क्षेत्रों के लिए अलग-अलग प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों ने आज अपने संबंधित क्षेत्र में अभियान चलाया और लोगों को कोविड अनुरूप उचित व्यवहार हेतु जागरूक भी किया।

Share via
Send this to a friend