बिना बिजली कनेक्शन के बिजली जलने वाले लोगो को दिसंबर तक कनेक्शन दिया जायेगा- JBVNL
बिना मीटर बिजली जलाने वाले उपभोक्ताओं को जल्द कनेक्शन दिया जायेगा. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड- जेबीवीएनएल की ओर से इसके लिये दिसंबर तक का लक्ष्य तय किया गया है. निगम का लक्ष्य है कि ऐसे सभी उपभोक्ता जो बिना मीटर या जिनका मीटर खराब है, उन्हें मीटर कनेक्शन दिया जाये. निगम के पास ऐसे 15 लाख उपभोक्ता हैं, पिछले कुछ सालों से जेबीवीएनएल की ओर से इस प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है. इन उपभोक्ताओं को बिजली मीटर मिल जाने से खपत होने वाली बिजली का आकलन हो सकता है. फिलहाल निगम के 15 लाख उपभोक्ता बिना मीटर के बिजली जला रहे हैं. इनसे निगम फिक्स्ड चार्ज लेता है. इन उपभोक्ताओं को सिंगल फेज कनेक्शन दिया जायेगा. सिंगल फेज कनेक्शन घरेलू उपयोग वाले उपभोक्ताओं को दिया जाता है, जिसकी क्षमता पांच केवी तक है.
इसे भी पढ़े
माधवी मिश्रा ने सदर अस्पताल रामगढ़ में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया
फिक्स्ड चार्ज लिया जाता है
जेबीवीएनएल इन 15 लाख उपभोक्ताओं से फिक्स्ड चार्ज लेता है, जो प्रति महीने की 250 रुपये तय है. ऐसे में अधिक बिजली उपयोग होने पर भी इन उपभोक्ताओं से सीमित दर ली जाती है. बिना मीटर कनेक्शन वाले अधिकतर उपभोक्ता ग्रामीण इलाकों के हैं. ऐसे में निगम की ओर से बड़े पैमाने पर मीटर कनेक्शन का काम किया जा रहा है. मीटर कनेक्शन क्षेत्रीय निगम कार्यालय की ओर से की जा रही है.
इसे भी पढ़े :-
झारखण्ड राज्य में पहला आदिवासी जनजाति म्यूजियम कोल्हान विश्वविद्यालय में तैयार
नियामक आयोग ने जतायी है आपत्ति
बिना मीटर कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं पर राज्य विद्युत नियामक आयोग ने कई बार आपत्ति जतायी है. आपत्ति नयी ट्रैरिफ तय करने के दौरान होने वाली जनसुनवाई में जतायी गयी. वहीं जेबीवीएनएल की ओर से जल्द से जल्द मीटर कनेक्शन करने की बात की गयी. पिछले साल हुई जनसुनवाई में निगम ने साल 2021 जनवरी के लिए समय मांगा था. इसके बावजूद इस बार फिर दिसंबर तक का लक्ष्य तय किया गया है. बता दें कि पिछले साल मई से नियामक आयोग अध्यक्ष और इस साल जनवरी से दो सदस्य पद खाली हैं. इससे राज्य में नयी बिजली दरें तय नहीं हुई हैं और न ही मामले में जनसुनवाई हुई है.