हेमंत सरकार में पिछले डेढ़ सालों से लंबित 20 सूत्री कमेटी के बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है. पार्टी के शीर्ष नेताओं से सहमति के बाद इसकी घोषणा कर दी जायेगी. शुक्रवार को कांग्रेस व जेएमएम के नेताओं की बैठक हुई. इसमें राजद को नहीं बुलाया गया. अब तक जो खाका तैयार हुआ है उसमें कांग्रेस और झामुमो सिर्फ अपनी चला रहा है. राजद से किसी विषय पर कोई बातचीत अब तक महागठबंधन के दोनों दलों ने नहीं की है.
इसे भी पढ़े :-
बिना बिजली कनेक्शन के बिजली जलने वाले लोगो को दिसंबर तक कनेक्शन दिया जायेगा- JBVNL
बैठक में 20 सूत्री कमेटी व निगरानी समिति को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में 13, 10 और 1 के फार्मूले पर सहमति बनी है. यानी बीस सूत्री को बंटवारे में 13 जिले जेएमएम, कांग्रेस के 10 और आरजेडी खाते में 1 जिला आएगा.
बैठक में 20 सूत्री को लेकर अंतिम रूप से खाका तैयार कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार बैठक में प्रखंडों में इसकी रुपरेखा किस तरह से होगा इस पर बात हुई. इसके अलावा किस दल का कहां सदस्य होगा इसका भी खाका तैयार कर लिया गया है.
इस बारे में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर कांग्रेस व झामुमो के अध्यक्ष को सौंप दी जायेगी. जिसके बाद कमेटी की घोषणा की जायेगी.
अभी भी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पर जिच कायमः
20 सूत्री कमेटी का खाका तो तैयार हो गया पर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पर अभी भी जिच कायम है. बैठक में ये तय नहीं हो पाया कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष किस दल का होगा. राजेश ठाकुर ने बताया कि दोनों पदों पर भी सहमति बन जायेगी. अंतिम मुहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लगानी है.
इसे भी पढ़े :-
https://drishtinow.com/ramgarh/
राजद से अलग से होगी बात
बैठक में राजद को नहीं बुलाये जाने पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि इस बारे राजद से अलग से बात की जायेगी.
जो फॉर्मूला तय हुआ हैः
जेएमएम – चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला- खरसावां, गुमला, लातेहार, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, खूंटी, धनबाद, गढ़वा और गिरिडीह.
कांग्रेस – रांची, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, हजारीबाग, गोड्डा, देवघऱ, बोकारो, कोडरमा.
राजद – चतरा.