FB IMG 1601975735254

सड़क है या गड्ढे !

टीम दृष्टि
झारखंड सरकार विकास के नाम पर लाख घोषणा कर रही है और रोज नया आकड़े दे रही है लेकिन विकास और संवेदको की कोई मनमानी देखनी हो तो चतरा जिले के हंटरगंज भाया जोरी की सड़कों को जरुर देखें जहां लंबे समय से सड़कों का निर्माण अधूरा पड़ा है वही उड़ते धूल के कारण आसपास के लोगों का जीना भी दुर्लभ हो गया है।
FB IMG 1601975721355
जो चतरा कभी जंगल पहाड़ स्वस्छ हवा के कारण कश्मीर की हसीन वादियों की तरह जाना जाता था आज वही चतरा गंदी हवा उड़ती धूल और टूटे फूटे सड़कों के कारण चर्चा मैं है यहां संवेदको की इतनी मनमानी है की जब इनकी इच्छा होती है तो काम करते हैं और जब इच्छा नहीं होती तो लंबे समय तक क्यों ही छोड़ दिया जाता है अभी रास्ते में कितने गड्ढे है कि इन रास्तों पर वाहनों को तो छोड़ दीजिए पैदल चलना हे नामुमकिन से बराबर है रास्तों पर चलने वाले प्रत्येक वाहन चालक और यात्री को सर पर कफन बांधकर चलना पड़ता है आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि जहां इन रास्तों पर अभी निर्माण कार्य अधूरा है वही संवेदक के द्वारा जंगलों में नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिस पर स्थानीय प्रशासन से लेकर जनप्रतिनिधि तक मौन है
FB IMG 1601975751462
इन रास्तों पर हो रहे दुर्घटनाओं और आम जनता के तकलीफों पर ध्यान देने वाला कोई नहीं है। सरकार के विकास के वादे और आंकड़े भी यहां सही साबित नहीं हो पाते है। इन दिनों हिंदू जैन बौद्ध धर्म के नाम पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर अपने आप को चिन्हित करने वाले कौलेश्वरी पर्वत और बोधगया को जोड़ने वाली चतरा की मुख्य मार्ग और राष्ट्रीय राजमार्ग 99 होने के बाद भी इसका निर्माण लंबे समय से लटकना चतरा जिला वासियों के लिए चिंता का विषय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via