बेरमो एवं दुमका उपचुनाव को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की हुई बैठक.
Team Drishti,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!बेरमो एवं दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति मोर्चा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमर कुमार बाउरी सह विधायक चंदनकियारी की अध्य्क्षता में आज बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश के पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष शामिल हुए. उपचुनाव में अनुसूचित जाति के शत प्रतिशत वोट को भाजपा के पक्ष में करने की रणनीति तैयार की गई, और मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति समाज के सभी संगठनों के पास जाकर भाजपा के द्वारा देश एवं पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की क्या क्या उपलब्धियां रही इसे लोगों को बताए, एवं सारे मंडलों में जाकर पार्टी को मजबूत करें.
बैठक में मुख्य रूप से सीताराम रवि,नीरज पासवान, सुनील पासवान, जोगेन्द्र लाल,नवल किशोर राम,राजेंद्र कुमार, राजीव राज लाल,किशोर राम,विमल बैठा,भगत वाल्मीकि, खुदा राम,उपेंद्र रजक,बिनोद कुमार,बलवंत लाल पासवान, अजित कालिंदी, प्रकाश बाउरी, गोविंदा, ओम प्रकाश रजक,दीपक बैठा, आदि शामिल हुए.







