schidaand

मनी लॉन्ड्रिंग केस…ED के घेरे में MLC सच्चिदानंद:प.बंगाल की दो चिट फंड कंपनियों से कनेक्शन, 15 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी

MLC

Drishti  Now  Ranchi

बिहार विधान परिषद के सदस्य सच्चिदानंद राय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के घेरे में आ गए हैं। पश्चिम बंगाल की दो चिट फंड कंपनियों से जुड़े निदेशकों और लाभार्थियों के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद सच्चिदानंद राय का नाम सामने आया है। छपरा जिले के बनियापुर के निवासी राय विधान परिषद के लिए स्थानीय निकाय क्षेत्र छपरा से पिछले साल निर्दलीय चुनाव जीते थे।

तब उनकी चर्चा सबसे अमीर उम्मीदवार के रूप हुई थी। इससे पहले राय बीजेपी के टिकट पर एमएलसी चुने गए थे। ईडी ने निवेशकों से वसूले गए 156 करोड़ और 638 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग के मामले में 1 मार्च को कोलकाता, सिलीगुड़ी , हावड़ा और आगरा में जिन चिट फंड कंपनियों को खंगाला है, उनमें लाभार्थी के तौर पर राय का भी नाम आया है।

ईडी ने पिनकॉन ग्रुप और टावर इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड नाम की दो चिटफंड कंपनियों के पंद्रह ठिकानों पर कोलकाता, सिलीगुड़ी, हावड़ा और आगरा में प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग एक्ट(पीएमएलए) के तहत छापेमारी की है।

ईडी ने यह कार्रवाई,सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा इन दोनों चिट फंड कंपनियों पर निवेशकों के क्रमशः 156 करोड़ और 638 करोड़ रुपए की हेराफेरी के आरोप में पहले से दर्ज एफआइआर के आधार पर की है। इन कंपनियों ने ऊंची ब्याज दर और कम अवधि में पैसे दोगुने करने का प्रलोभन देकर निवेशकों से पैसे जुटाए थे।

लेकिन जब पैसे वापस करने की बारी आयी तो मुकर गईं। ईडी ने जिनके ठिकानों पर रेड डाली उनमें पिनकॉन ग्रुप और टावर ग्रुप के निदेशक मनोरंजन राय, हरि सिंह और लाभार्थी सुभारती बनर्जी, संजय बसु, मीना डे और रमेंदु चट्टोपाध्याय शामिल हैं । इनके साथ ही दूसरे लाभार्थी ईडन इंफ्राप्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों इंद्रजीत डे और सच्चिदानंद राय के ठिकानों को भी ईडी ने सर्च किया। बिहार विधान परिषद के सदस्य सच्चिदानन्द राय की कंपनी रियल एस्टेट, ट्रांसपोर्ट और अन्य कारोबार से जुड़ी है।

कई ठिकानों पर छापे में मिली 1.27 करोड़ नकदी

इंडियन स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड एंड आशीष ह्वील्स लिमिटेड भी लाभार्थी कंपनी है, जिनके ठिकानों पर ईडी ने रेड की है। ईडी के अनुसार छपेमारी के दौरान दस्तावेज, मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे डिजिटल सबूत और 1.27 करोड़ की नगदी जब्त की गयी है। सच्चिदानंद राय ने बिहार में बिहार स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के साथ साझेदारी में इडेन की लग्जरी बस सेवा भी शुरू हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via