Ranchi News:-रामनवमी को लेके तपोवन मंदिर में तैयारी पूरी, ड्रोन से रखी जाएगी नजर
Ranchi News
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
राज्य की राजधानी रांची में रामनवमी के उपलक्ष्य में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने तपोवन मंदिर की सुरक्षा व सुविधाओं का जायजा लिया. मंदिर समिति के सदस्यों के साथ बैठक के बाद आला अधिकारियों ने तैयारियों के संबंध में जानकारी ली और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को बेहतर व्यवस्था के लिए जरूरी निर्देश दिए. इस मौके पर रांची के जिला नजारत डिप्टी कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक शहर, पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर जिलाधिकारी (कानून व्यवस्था) सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
तपोवन मंदिर की तैयारी पूरी
उपायुक्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जुलूस के मार्ग में चल रहे निर्माण परियोजनाओं और मंदिर के आसपास की तैयारियों का जायजा लिया। उच्चाधिकारियों ने कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शोभायात्रा के आगमन और प्रस्थान के लिए हर संभव सुगम व्यवस्था की जाए. भक्तों के पास वे सभी सुविधाएं होनी चाहिए जिनकी उन्हें आवश्यकता है, परेशानी से मुक्त हों, और स्वच्छ जल तक उनकी पहुंच हो। आज बिजली, पानी और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की योजना बनाई गई। प्रशासन के मुताबिक कल सुबह से देर रात तक श्रद्धालुओं को यहां किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
ड्रोन से रखी जा रही नजर
रामनवमी को लेकर रांची में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. त्योहार में गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन हर चीज पर पैनी नजर रख रहा है. शहर में तीन हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से रामनवमी के जुलूस पर नजर रखने की योजना बनाई गई है। शहर की चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से होगी पेट्रोलिंग।
हमारे व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पे क्लिक करे :-



