BPSC 68वीं मुख्य परीक्षा के आवेदन की आज आखिरी तारीख:यहां जानिए एडमिट कार्ड से लेकर एग्जाम की पूरी डिटेल्स
BPSC
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!प्रेरणा चौरसिया
Drishti Now Ranchi
बीपीएससी 68वीं मुख्य परीक्षा के लिए आयोग के द्वारा आवेदन करने की तिथि 22 अप्रैल से बढ़ाकर 29 अप्रैल कर दी गई थी। ऐसे में जिन भी अभ्यर्थियों ने अब तक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, वो बीपीएससी के अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि अभ्यर्थी शनिवार रात 12 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जायेगा। सामान्य अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए विलंब शुल्क के साथ 1500 रुपए जबकि एससी-एसटी, दिव्यांग और सभी कोटि की महिला अभ्यर्थियों को 400 रुपए देने होंगे।
68वी मेंस की परीक्षा तिथि में भी किया गया था बदलाव
बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया था कि बहुत अभ्यर्थियों की यह परेशानी थी कि 68 वीं मेंस की परीक्षा तिथि और अन्य बोर्ड की परीक्षा तिथि मैच हो रही थी। जिसके कारण से इसके परीक्षा तिथि में भी बदलाव किया गया है। 12 मई 2023 को GS 1 की परीक्षा होगी, इसके बाद 17 मई को GS 2 पहली पाली में और दूसरी पाली में हिंदी विषय का परीक्षा होगी।
18 मई को पहली पाली में निबंध की परीक्षा और दूसरी पाली में ऑप्शन विषय की परीक्षा होगी। बता दें कि पहले बीपीएससी 68 वीं की परीक्षा 12 से लेकर 15 मई तक होनी थी। यह भर्ती अभियान 324 पदों को भरेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
इन आसान स्टेप से करें आवेदन
स्टेप 1 : सबसे पहले उम्मीदवार को बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2 :यहां होम पेज पर दिख रहे अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 : अब रजिस्टर करें और मांगे जा रहे सभी विवरण को भरें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म को भर दे।





