रांची में BJP का चुनावी मंथन जोरो पर , कभी भी हो सकता है चुनाव की घोषणा
रांची: बीजेपी ( BJP) विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज प्रदेश भाजपा ने रांची के हरमू रोड स्थित बैंकट हॉल में मंडल अध्यक्षों की एक अहम बैठक( Meeting) बलाई, जिसमें खास तौर पर प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ,सह प्रभारी हेमंत विश्वास शर्मा ,प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ,नेता प्रतिपक्ष अमर बावरी , आदि शामिल हुए। भाजपा अपने मंडल अध्यक्षों को विधानसभा चुनाव में जीत का मंत्र देने के उद्देश्य से या बैठक बुलाई है।
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव आयोग की आज की pC में jahrkhand भी है पर मुझे लगता है झारखंड के चुनाव दिसंबर में ही होगा ।