High court

हाइकोर्ट के डंडे के बाद निकला स्रातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 का स्टेट मेरिट लिस्ट।

झारखंड में कोई काम तब होता है जब हाइ कोर्ट का डंडा पड़ता है। ऐसा ही एक मामला रांची में देखने को मिला जब JSSC के अंदर हुए परीक्षा के मेरिट लिस्ट को  दबा कर रखा गया था । छात्र परेशान थे उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया । कोर्ट ने JSSC के अध्यक्ष प्रशांत कुमार को शशरीर हाजिर होने का आदेश दिया । JSSC के अध्यक्ष प्रशांत कुमार कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को  हाई कोर्ट की एकल पीठ के समक्ष सशरीर उपस्थित हुए। उन्होंने कोर्ट को बताया कि जेएसएससी ने हाई कोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन कर लिया है।

झामुमो मियां बीवी की पार्टी बन गयी है : बाबुलाल मरांडी

जेएससीसी ने कल शाम ही स्रातक प्रशिक्षित शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2016 का 26 विषयों का स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। वहीं प्रार्थियों ने कोर्ट को बताया कि राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट में कुछ गड़बड़ियां हैं। जिस पर कोर्ट ने प्रार्थियों को अपनी आपत्ति पर संक्षिप्त शपथ पत्र दाखिल करने के लिए 18 सितंबर तक का समय दिया वहीं जेएसएससी को कोर्ट ने छूट दी है कि वह अपना प्रति उत्तर 24 सितंबर तक दाखिल कर सकता है। कोर्ट ने अगली सुनवाई में 26 सितंबर को होगी। जिसमें जेएसएससी अध्यक्ष की उपस्थिति को खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via