मुख्यमंत्री नीतीश की आज पांच जनसभाएं
Team Drishti
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उनके साथ जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी भी होंगे। मुख्यमंत्री की पहली सभा गोपालगंज के उच्च विद्यालय मैदान भोरे में होगी। दूसरी सभा जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के हरिराम महाविद्यालय मैदान, मैरवां में और तीसरी मीटिंग रघुनाथपुर के उच्च विद्यालय मैदान राजपुर में होगी। चौथी सभा जहानाबाद के उच्च विद्यालय मैदान सिकरिया में और पांचवी सभा मसौढ़ी के गांधी मैदान में होगी।