अंतरराज्यीय गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार.
Giridih, Dinesh.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरीडीह : 21 अक्टूबर को करीब 10:30 बजे रात गिरिडीह के देवरी थाना अंतर्गत मां दुर्गा किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप में पेट्रोल पंप कर्मी को जख्मी कर अज्ञात अपराधियो द्वारा डकैती कांड को अंजाम देते हुए भाग गए थे। घटना की जानकारी के बाद देवरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पेट्रोल पंप कर्मी सौमित्र कुमार सामंत से पूछताछ कर की तथा इस संदर्भ में देवरी थाना में मामला दर्ज किया।
कांड के उद्भेदन हेतु गिरिडीह एसपी द्वारा एसआईटी टीम का गठन किया गया जिसमें कई वरीय पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया। पुलिस टीम द्वारा बिहार के जमुई जिला के चकाई चरका पत्थर, सोनो, सिमुलतला तथा झारखंड के कोडरमा धनबाद बंगाल के आसनसोल बर्धमान के क्षेत्र में अपराधियों की पहचान सुनिश्चित कर त्वरित कार्रवाई की। हर स्तर में लगातार गिरफ्तारी व छापामारी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान तकनीकी इनपुट तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरिडीह पुलिस ने बिहार के चकाई तथा सिमुलतला क्षेत्र से कांड में सम्मिलित अपराधियों की पहचान सुनिश्चित करते हुए एक दूसरे के निशानदेही पर इस घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
इसके बाद इन दोनों को जेल भेज दिया गया ।इन लोगों के अनुसार घटना में कुल 6 लोग सम्मिलित थे। इन अपराधियों ने पुलिस को बताया है कि उपरोक्त डकैती कांड का प्लान करीब 10 से 15 दिन पहले बिहार के चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कोहबरा टाँड़ में बनाया गया था। गिरिडीह पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर ली है तथा दो अन्य की खोज जारी है।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में
* दीपक कुमार पासवान पिता शिव शंकर पासवान साकिन लगमा कचहरी, थाना चकाई जिला जमुई (बिहार)
* विकास कुमार तुरी पिता नंदकिशोर दूरी साकिन लगमा कचहरी ,थाना चकाई जिला जमुई (बिहार)
* दीपक पासवान पिता हुलास पासवान साकिन लहवान कल्याणपुर ,थाना सिमुलतला जिला जमुई (बिहार),
* विकास पासवान पिता भीम पासवान साकिन कोहबराटांड़ थाना चकाई जिला जमुई (बिहार) शामिल है।




