IMG 20201026 WA0000

इंटरस्टेट गैंग के 9 अपराधी गिरफ्तार.

Plamu, Arunish Singh

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पलामू : पुलिस को मिली बड़ी सफलता है. इंटरस्टेट गैंग के 9 अपराधियों को पुलिस को गिरफ्तार करनें में सफलता मिली है. सभी गिरफ्तार अपराधी सारे हैं प्रोफेशनल अपराधी हैं. इनकी गिरफ्तारी झारखंड के अलग-अलग जिलों के अलावा बिहार के कुछ जिलों से हुई है.

सारे अपराधी ऑनडिमांड वाहनों की लूट करते थे और संबंधित व्यक्ति को मुहैया कराते थे. इस गैंग के द्वारा पलामू जिले के कई क्षेत्रों में चोरी और लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है. पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी. पलामू में हुई चोरी और लूट की घटनाओं के बाद एसपी संजीव कुमार ने टीम गठित गठित की थी, टीम में सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. इस टीम ने बेहतरीन कार्य करते हुए इस बड़े गैंग का उद्भेदन किया.

Share via
Send this to a friend