20250724 145200

गुमला में देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

गुमला में देह-व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 3 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

*गुमला, 24 जुलाई 2025*: झारखण्ड के गुमला जिले में पुलिस ने देह-व्यापार के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। सदर थाना क्षेत्र के लाल डिपा में चल रहे इस अवैध धंधे में शामिल तीन महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई को एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

महिला थानेदार अंकिता कुमारी साहू की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान एक महिला को कमरे के बाहर पाया गया, जबकि घर की तलाशी में एक पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले। एक अन्य पुरुष मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने छापेमारी में शक्तिवर्धक कैप्सूल, बियर की खाली बोतलें, शराब की बोतलें और 12,950 रुपये नकद बरामद किए।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह देह-व्यापार का धंधा पिछले एक महीने से चल रहा था। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि एक अन्य महिला के साथ मिलकर लड़कियां मंगवाई जाती थीं और युवकों से पैसे लेकर देह-व्यापार करवाया जाता था। पुलिस ने इस मामले में धारा 272/292 के तहत केस दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस कार्रवाई से देह-व्यापार के इस गोरखधंधे पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।

 

Share via
Send this to a friend