20250809 150140

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, ऑपरेशन अखल नौवें दिन भी जारी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन अखल में शुक्रवार रात को हुई भीषण मुठभेड़ में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों की पहचान लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के रूप में हुई है। इस मुठभेड़ में दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं, जिससे घायल जवानों की संख्या नौ हो गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, “चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए लांस नायक प्रीतपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें सदैव प्रेरित करता रहेगा। भारतीय सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़ी है। अभियान जारी है।”

यह मुठभेड़ 1 अगस्त को शुरू हुई थी, जब सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के अखल क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो अब घाटी के सबसे लंबे आतंकवाद विरोधी अभियानों में से एक बन चुका है। अब तक इस ऑपरेशन में कम से कम एक आतंकवादी मारा गया है, हालांकि सूत्रों के अनुसार, घने जंगल और प्राकृतिक गुफाओं का लाभ उठाकर तीन या अधिक आतंकी अभी भी छिपे हुए हो सकते हैं।

सुरक्षा बलों ने आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर और पैरा कमांडो की सहायता ली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात और सेना के उत्तरी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी इस अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Share via
Send this to a friend