20251031 204031

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से जेपीएससी सदस्य डॉ. जमाल अहमद की मुलाकात, “बाबा-ए-झारखंड” पुस्तक भेंट

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के सदस्य डॉ. जमाल अहमद ने मुलाकात की। इस अवसर पर डॉ. अहमद ने मुख्यमंत्री को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के संघर्षपूर्ण जीवन और योगदान पर आधारित पुस्तक “बाबा-ए-झारखंड” सप्रेम भेंट की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बोकारो में आयोजित ‘लुगू बुरु घांटा बाड़ी धोरोम गाढ़ राजकीय महोत्सव-2025’ में मुख्य अतिथि बनने का निमंत्रण

यह पुस्तक स्वर्गीय शिबू सोरेन के जीवन के विभिन्न पहलुओं, उनके आदिवासी अधिकारों के लिए संघर्ष और झारखंड राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका को विस्तार से उजागर करती है। मुख्यमंत्री ने पुस्तक भेंट करने पर डॉ. जमाल अहमद का आभार व्यक्त किया और इसे राज्य के इतिहास को संजोने का एक सराहनीय प्रयास बताया।

Share via
Send this to a friend