20251210 125327

सरायकेला : अंधेरे में सड़क किनारे खड़े हाइवा से बाइक टकराई, 35 वर्षीय युवक की मौत

सरायकेला : अंधेरे में सड़क किनारे खड़े हाइवा से बाइक टकराई, 35 वर्षीय युवक की मौत

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सरायकेला, 10 दिसंबर सरायकेला-खरसावां जिले में एक बार फिर सड़क किनारे बिना रिफ्लेक्टर के खड़े भारी वाहन मौत का कारण बन गया। मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे सरायकेला थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के पास मुक्ति पोखर के समीप यह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।जिलिंगबुरु गांव निवासी 35 वर्षीय राजू पूरती अपनी बाइक (संभावित नंबर JH अभी पता नहीं) से सरायकेला बाजार से मुर्गा खरीदकर घर लौट रहे थे।

अंधेरे में सड़क किनारे ब्रेकडाउन होकर खड़े एक हाइवा ट्रक के पिछले हिस्से से उनकी बाइक जोरदार टकरा गई। हाइवा के पिछले हिस्से में न तो रेडियम टेप लगा था और न ही कोई खतरे का संकेत या रिफ्लेक्टर।टक्कर इतनी तेज थी। राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सबसे पहले जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा को मिली, जो संयोग से पास में ही थे।

उन्होंने तुरंत सरायकेला पुलिस को सूचित किया और घायल राजू को सदर अस्पताल पहुंचवाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सोनाराम बोदरा ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा,
“भारी वाहनों में रेडियम टेप और रिफ्लेक्टर लगाना कानूनी रूप से अनिवार्य है, लेकिन ज्यादातर हाइवा और ट्रक मालिक इसे नहीं लगाते। जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस कोई चालान या सख्ती नहीं करती। यही लापरवाही बार-बार लोगों की जान ले रही है।”

सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और हाइवा ट्रक व बाइक को जब्त कर लिया। हाइवा चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि वर्ष 2025 में सरायकेला-खरसावां जिले में अंधेरे में सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों से टकराकर होने वाली मौतों की यह कम से कम पांचवीं घटना है।

स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लगातार परिवहन विभाग से रात में भारी वाहनों की सघन चेकिंग और रिफ्लेक्टर अनिवार्यता पर सख्ती की मांग कर रहे हैं।मृतक राजू पूरती अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। गांव में मातम पसरा हुआ है। अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर जिलिंगबुरु में किया जाएगा।

Share via
Send this to a friend