20201118 092820

झारखण्ड CID का अब होगा नया लुक.

Team Drishti.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रांची : झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विंग के लिए नया ड्रेस कोड लागू हो गया है। डीजीपी एमवी राव और सीआइडी के एडीजी अनिल पलटा ने सीआइडी के नए नेवी ब्लू जैकेट का लोकार्पण किया। इस जैकेट के आगे झारखंड पुलिस का लोगो और पीछे झारखंड सीआइडी लिखा हुआ है। इसका उद्देश्य है कि अब झारखंड पुलिस के अपराध अनुसंधान विंग का चेहरा एक पेशेवर रूप में प्रस्तुत किया जाए। अनुसंधान, तलाशी, गिरफ्तारी के दौरान सीआइडी की टीम को यह जैकेट पहनना अनिवार्य होगा।

20201118 092327

सीआईडी के कर्मी तथा पदाधिकारी तलाशी, छापेमारी, गिरफ्तारी अथवा अनुसंधान से संबंधित अन्य कार्यों के निर्वहन के दौरान उक्त जैकेट पहने रहेंगे। जिससे लोग ये यह समझ पाएंगे कि सीआईडी के अधिकारी ही विधि-सम्मत कार्रवाई कर रहे हैं, वहीं सम्बंधित अधिकारियों को भी कार्य करने में सहूलियत होगी। साथ इस नए ड्रेस कोड से विभाग को एक पेशेवर लुक देने में सहायता मिलेगी।

Share via
Send this to a friend