रेलवे ट्रैक पर शव बरामद.
गिरिडीह, दिनेश.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!गिरिडीह : डुमरी प्रखंड के पारसनाथ स्टेशन एवं निमियाघाट स्टेशन के बीच अहले सुबह में पोल संख्या 312/18 के बीच पर एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक पर कटा मिला। स्थानीय ग्रामीण के द्वारा पारसनाथ स्टेशन लगभग 8 बजे खबर दिया गया, जिसके बाद पारसनाथ स्टेशन मास्टर ने इसकी जानकारी गोमोह जीआरपी एवं निमियाघाट थाना प्रभारी दूरभाषा के माध्यम से दिया। गोमोह जीआरपी आरक्षी जे एल चौधरी एवं निमियाघाट थाना के एएसआई अशोक शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली जिसके बाद निमियाघाट पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर कागजती प्रक्रिया करने के बाद गिरिडीह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
व्यक्ति की पहचान रोशनाटुंडा पंचायत के चकरबराई निवासी प्रीतम सिंह 60 वर्षीय के रूप में पहचान किया गया। उनके घर वालों ने बताया कि इनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ था, घर वालों ने खोजबीन किया जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों घरवालों को जानकारी दिया।




