IMG 20201120 WA0025

छठ की तैयारियों का जायज़ा लेने सदर एसडीओ और एसडीपीओ पहुंचे छठ घाट.

Garhwa, V K Pandey.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा : जहां एक तरफ़ लोक आस्था का महापर्व छठ से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर हम गढ़वा छठ घाट पर व्रत करें ऐसी चाहत भी लोगों में बलवती होती है। जिला मुख्यालय से हो कर गुजरने वाली दानरो नदी छठ घाट पर लोग महापर्व किया करते हैं, शहर के साथ साथ पास के गांव सहित पड़ोसी राज्यों से भी व्रती यहां पहुंच कर व्रत किया करते हैं। उधर आयोजन को सफ़ल बनाने में कई क्लब के लोग पूरे एक माह से जुटे रहते हैं।

तैयारी पूर्ण हो चुकी है, इधर कोरोना को देखते हुए ही इस बार का आयोजन किया गया है, आज तैयारी का जायज़ा लेने सदर एसडीओ और एसडीपीओ छठ घाट पहुंचे और खुद से सारी तैयारियों को नज़र करने के साथ साथ क्लब के लोगों से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए जो दिशा निर्देश सरकार द्वारा जारी किये गए हैं, उसी के आलोक में ही आप सभी अपने अपने घाटों पर महापर्व को संपन्न कराएं,साथ ही एसडीओ ने कहा कि छठ महापर्व बिना किसी विघ्न बाधा के संपन्न हो इसे ले कर प्रशासन भी पूरी तरह तैयार है।

Share via
Send this to a friend