IMG 20201121 WA0013

उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्ध्यदान के साथ शांति पूर्ण सम्पन्न हुआ आस्था का महापर्व छठ.

Giridih, Dinesh .

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गिरिडीह : निष्ठा व श्रद्धा का प्रतीक छठ महापर्व 21 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्ध्यदान के साथ संपन्न हो गया,इसके पूर्व 20 नवंबर की संध्या डूबते सूर्य को अर्ध्यदान दिया गया। गिरीडीह सदर, राज धनवार, बिरनी, तिसरी, गावां , गांडेय, सरिया, बगोदर, तथा डुमरी प्रखंड केडुमरी, जामतारा, चैनपुर, डोमाबारा, डुगडुगिया, बरमसिया, बडकीटांड़, रांंगामाटी, चरकीटोंगरी, लक्ष्मण मोड़, अतकी, कुल्ही, निमियाघाट, पडरियाटांड़, अमरा, भरखर, चंदनाडीह, बासोकाण्डो, इसरीबाजार,bधावाटांड़, पोरदाग, नगरी, दुधपनिया आदि विभिन्न क्षेत्रों में अवस्थित नदियों,तालबों एवं पोखरों के छठ घाटों पर आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्ध्य देकर अपने व अपने परिवार की सुख,समृद्धि व खुशहाली की कामना की।

सभी स्थानों पर क्षेत्र की छठ पूजा समितियां व युवाओं द्वारा छठ घाटों व मार्गों की साफ सफाई की।सभी स्थानों पर प्रकाश की मुक्कमल व्यवस्था की गई थी वहीं कई सामाजिक संगठनों,राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ साथ व्यक्तिगत रूप से लोगों ने फल व दूध का वितरण किया गया।36 घंटे की निर्जला उपवास के बाद छठव्रतियों ने शनिवार को पारण किया।छठ पर्व में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हो इसके लिए सभी महत्वपूर्ण स्थानों व छठ घाटों में मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी।

वही गिरीडीह पुलिस द्वारा के विभिन्न थानों की पुलिस बल द्वारा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में  के छठ घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते दिखे।इसबार वैश्विक महामारी कोरोना के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही थी।

Share via
Send this to a friend