IMG 20201128 WA0016

बीडीओ ने प्रखण्ड के पंचायत सेवक जेई के साथ की बैठक.

लातेहार, मो०अरबाज.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

लातेहार/बालूमाथ : बालूमाथ प्रखण्ड कार्यालय मे बीड़ीयो मनीष कुमार ने आज प्रखण्ड के सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक जेई की एक बैठक हुई। जिसमे मनरेगा, पीएम आवास, दीदी बाड़ी योजना सहित कई योजनाओ की जानकारी ली गई, जिसमें किस पंचायत मे कौन सी योजना चल रही है और योजना का कार्य कहा तक पूर्ण हुआ है और जहां कार्य नही हुआ है वहां जल्द से जल्द कार्य शुरू करे।

साथ ही पीएम आवास में हो रही कार्यो को लेकर हुई, कितना पीएम आवास मिला है और कितना काम हुआ है। सभी की जानकारी ली गई और जो पीएम आवास पूर्ण नही हुआ है उसे पूर्ण किया जाए। वही इस बैठक में बीपीएम आलोक कुमार, बीपीओ केतन गुप्ता, जेई दिनेश कुमार, जेई प्रभात कुमार, कौशल कुमार, परमानंद, गोलू, चीकू, रोजगार सेवक अनिल उराव, उपेंद्र कुमार, पंचायत सेवक ब्रह्मदेव प्रसाद, सुमित सिन्हा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। बैठक में बीपीएम आलोक कुमार, स्वयं सेवक त्रिवेणी साव, उमा कुमारी, रामलाल भगत, रघु साव, मो खालिद, राजकुमार यादव, विजय राम, सोनू सहित कई स्वयं सेवक मौजूद रहे।

Share via
Send this to a friend