कल्याण विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्यों की हुई समीक्षात्मक बैठक.
Team Drishti.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!दुमका : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रजेश्वरी बी ने कल्याण विभाग एवं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक की। उपायुक्त ने राजस्व विभाग एवं कल्याण विभाग से जुड़े विभिन्न विषयों पर संबंधित अंचलाधिकारियों से वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए विस्तार पूर्वक कार्यों का समीक्षा किया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लक्ष्य बनाकर उसके अनुरूप कार्य करने का निदेश दिया।
इसी क्रम में उपायुक्त ने आइटीडीए निदेशक को निदेश दिया कि जितने भी छात्रविती देने है उन छात्र एवं छात्राओं की योग्यता को जांच ले। साथ ही उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजना बिरसा आवास की भी समीक्षा कर कई निर्देश दिए। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, अपर समाहर्ता राजेश कुमार राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो, जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी उपस्थित थे।







