रात्रि के सन्नाटे में उम्मीद की दस्तक: जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बने मरीजों के हितैषी.
रात्रि के सन्नाटे में उम्मीद की दस्तक: जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बने मरीजों के हितैषी.

रात के अंधेरे में स्वास्थ्य मंत्री का धावा – अस्पताल का पानी पीकर परखी व्यवस्था!।
खूंटी में मंत्री अंसारी का सरप्राइज दौरा – रातभर जागा अस्पताल प्रशासन।
जब मंत्री ने कहा – मैं कभी भी, कहीं भी पहुंच सकता हूं! स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप।
झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राज्य में चल रहे स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत को देखने के लिए मंगलवार मध्य रात्रि के करीब राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के सरकारी सदर अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित डॉक्टर और नसों से अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ इमरजेंसी जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता और स्थिति का भी जानकारी ली.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल के सारे वार्डो का भी निरीक्षण किया और मरीजों से इलाज के विषय में बातचीत की साथ ही पदस्थापित डॉक्टर और नसों को यह हिदायत भी दी की किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य व्यवस्था में कोताही नहीं की जाए क्योंकि हमारे द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कभी भी किया जा सकता है





