IMG 20250326 WA0016 scaled

रात्रि के सन्नाटे में उम्मीद की दस्तक: जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बने मरीजों के हितैषी.

रात्रि के सन्नाटे में उम्मीद की दस्तक: जब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बने मरीजों के हितैषी.

A knock of hope in the silence of the night: When the health minister of Jharkhand became a well-wisher of patients.
A knock of hope in the silence of the night: When the health minister of Jharkhand became a well-wisher of patients.
रात के अंधेरे में स्वास्थ्य मंत्री का धावा – अस्पताल का पानी पीकर परखी व्यवस्था!।
खूंटी में मंत्री अंसारी का सरप्राइज दौरा – रातभर जागा अस्पताल प्रशासन।
जब मंत्री ने कहा – मैं कभी भी, कहीं भी पहुंच सकता हूं! स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप।

झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राज्य में चल रहे स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी हकीकत को देखने के लिए मंगलवार मध्य रात्रि के करीब राजधानी रांची से सटे खूंटी जिले के सरकारी सदर अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. वहां पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थित डॉक्टर और नसों से अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ-साथ इमरजेंसी जीवन रक्षक दावों की उपलब्धता और स्थिति का भी जानकारी ली.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

IMG 20250326 WA0020

स्वास्थ्य मंत्री अस्पताल के सारे वार्डो का भी निरीक्षण किया और मरीजों से इलाज के विषय में बातचीत की साथ ही पदस्थापित डॉक्टर और नसों को यह हिदायत भी दी की किसी भी स्थिति में स्वास्थ्य व्यवस्था में कोताही नहीं की जाए क्योंकि हमारे द्वारा अस्पताल का निरीक्षण कभी भी किया जा सकता है

Share via
Send this to a friend