An important meeting of Jharkhand cabinet will be held today under the chairmanship of Hemant Soren

झारखंड मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट की बैठक समाप्त।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट के बैठक में कुल 10 प्रस्ताव पर लगी मोहर।

A total of 10 proposals were approved in the cabinet meeting chaired by Chief Minister Hemant Soren.
A total of 10 proposals were approved in the cabinet meeting chaired by Chief Minister Hemant Soren.

झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त कुल 10 प्रस्ताव हुए पारित। राज्य सरकार कर्मियों को दिनांक 1.1. 2016 से महंगाई भत्ता 50 % से बढ़ाकर 53 % किया गया है। षष्ठम विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के द्वारा दिए गए अभीभाषण पर मंत्री परिषद की घटनोतर स्वीकृति। स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभागउच्च न्यायालय में दर्ज प्रतिवाद डॉ तुलसी महतो बनाम स्टेट आफ झारखंड एंड दर्श में पारित आदेश के अनुपालन में डॉ तुलसी महतो तत्कालीन प्राध्यापक FMT विभाग रिम्स रांची को प्रोन्नति प्रदान करने के संबंध में है 5.11.03 की जगह 1997 से उन्हें प्रोन्नति मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via