आपसी विवाद में हुई हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार.
Plamu, Arunish Singh.
पलामू : अर्जुन कुमार चन्द्रवंशी की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा कर लिया है, अर्जुन के दोस्त ने ही उसकी हत्या की है. दुर्गा पूजा देखने के नाम पर घर से ले जाकर ले दोस्त नें गोली मारकर हत्या कर दी थी और आरोपी दोस्तो नें उसके शव को छुपा दिया था.
मृतक के माँ के बयान पर पुलिस ने छापेमारी कर तीन दोस्तों में से पुलिस ने दो आरोपी दोस्त हसन अली और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक दोस्त फरार है.आरोपी के पास से एक छह चक्रीय देशी रिवाल्वर ,एक खोखा किया बरामद किया गया है. चैनपुर थाना क्षेत्र के अहिराही मुहल्ला हरभोंगा गांव की घटना है.