20201118 164604

छठ पूजा निर्देश में संशोधन के बाद लोगों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुलाकात कर धन्यवाद दिया.

Garhwa, V K Pandey.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गढ़वा : झारखंड सरकार के द्वारा छठ पूजा को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश में संशोधन के पश्चात गढ़वा शहर के विभिन्न छठ घाट के आयोजक मंडली एवं क्लब के लोगों ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर से मुलाकात कर धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ने जनभावना का सम्मान किया है। जनसुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार द्वारा जारी किए गए पुराने दिशा निर्देश भी लोकहित में थे परंतु गाइडलाईन से पूर्व ही घाटों पर ज्यादातर तैयारियां हो चुकी थी। अचानक दिशा-निर्देश जारी होने से आयोजनकर्ता एवं श्रद्धालुओं में मायूसी छा गई थी। जिसे देखते हुए लोगों ने तत्काल मंत्री मिथिलेश ठाकुर से दूरभाष पर बात कर गाइडलाईन में संशोधन हेतु अनुरोध किया था। उन्होंने संशोधन हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक लोगों की भावनाओं को पहुंचाने का काम किया।

परिणामस्वरूप कोरोना से बचाव हेतु नियम-शर्तों के पालन करते हुए सरकार ने घाट पर जाकर छठ पर्व मनाने की छुट दी है। नए संशोधन आने से गढ़वा सहित पूरे राज्य में हर्षोल्लाष का माहौल है, लोग सरकार की संवेदनशीलता से खुश हैं। लोगों ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है इसलिए गाइडलाइन में छूट मिलने के बाद परिवार और समाज को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबों पर आन पड़ी है। छठ घाट पर आयोजक मंडली लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित विभिन्न नियम शर्तों के अनुसार महापर्व संपन्न कराने का पुरा प्रयास करेगी। मौके पर जितेन्द्र सिन्हा, विनोद जयसवाल, दौलत सोनी, अजय केशरी, चंदन पासवान, महिपाल कुमार, मुकेश सिन्हा आदि उपस्थित थे।

Share via
Send this to a friend