जामताड़ा : पेट्रोल पंप लूट के बाद अपराधियों ने कर्मचारी को मारी गोली, मौत
जामताड़ा: पेट्रोल पंप लूट के बाद अपराधियों ने कर्मचारी को मारी गोली, मौत
जामताड़ा के फतेहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर चौकुंदा में स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर शनिवार रात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। तीन बाइक सवार अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर लूटपाट की और इस दौरान गोलीबारी की। अपराधियों ने तीन राउंड गोलियां चलाईं, जिसमें से एक गोली पेट्रोल पंप के कर्मी जनार्दन माजी को लगी। गोली लगने से जनार्दन गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए जामताड़ा अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।