विधानसभा चुनाव में जीत के बाद खिजरी विधायक राजेश कच्छप के घर में बधाइयां देने पहुंचे लोग।
विधानसभा चुनाव में जीत के बाद खिजरी विधायक राजेश कच्छप के घर में बधाइयां देने वालों का लगा हुजूम
लगातार दूसरी जीत के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार : राजेश कच्छप

जीत का पूरा श्रेय खिजरी विधानसभा की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं को
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!ओरमांझी : खिजरी विधानसभा के विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि खिजरी विधानसभा के जनता का प्यार और आर्शिवाद देखकर मैंने दावा कर दिया था कि बड़े अंतर से जीत मिलेगी, उसी का परिणाम आज देखने को मिला है। यह जीत का पूरा श्रेय खिजरी विधानसभा की जनता और झामुमो के साथ महागठबंधन के कार्यकताओं को देना चाहता हूं। विपक्ष में धन-बल का बड़ा ताकत था लेकिन जनता और कार्यकताओं के ताकत के आगे सभी फेल हो गया। जिस प्रकार लगातार दूसरी बार जीत मिली, उसके लिए खिजरी विधानसभा की जनता, सभी कार्यकताओं, मीडिया के मित्रों का शुक्रगुजार हूं। विकास कार्य खिजरी में तेजी के साथ किया जा रहा है, आगे भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जो योजना लेकर आया और हर तबके के लोगों को उसका लाभ दिया यह विकास का गवाही दे रहा है। हेमंत सोरेन मंईयां सम्मान योजना, आबुआ आवास, कृषि ऋण माफी, सर्वजन पेंशन, पढ़ाई करने वाले बच्चों को छात्रवृति, विदेश में पढ़ने वालों के लिए छात्रवृति, जेएसएलपीएस की महिलाओं को आर्थिक सहयोग, बिजली बिल माफी, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, ग्रीन कार्ड से राशन, पशुधन से रोजगार समेत दर्जनों योजना से विकास का एक नया रास्ता बनाया है जो आने वाले समय और तेजी के साथ दिखाई देगा। बता दे की राजेश कच्छप खिजरी विधानसभा से इस बार दूसरी दर्ज कर और खिजरी से लगातार दो बार विधायक बनने वाले पहले विधायक बन कर इतिहास रच दिया है।





