अग्निपथ (AGNIPATH) पर हुए विरोध में हिंसा पर सरकार ने 40 उपद्रवियों का पोस्टर जारी
बिहार की सरकार भी योगी के रास्ते पर चल रही है। अग्निपथ (AGNIPATH) के खिलाफ हुए विरोध में हिंसा पर सरकार ने 40 उपद्रवियों का पोस्टर जारी कर दिया है. एएसपी अवधेश दीक्षित ने उपद्रवियों के पोस्टर जारी करते हुए कहा कि ये तस्वीरें उन उत्पातियों की हैं जिन्होंने 3 दिन से अग्निपथ स्कीम के विरोध के नाम पर पालीगंज में उपद्रव मचा रखा था. पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी के साथ-साथ कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था. उपद्रवियों की पहचान करने का लोगों से आग्रह किया है.
अग्निपथ के खिलाफ भारत बंद (BHARAT BAND)का पटना में फ़िलहाल आंशिक असर
उन्होंने कहा कि इन उपद्रवियों की पहचान बतानेवालों का नाम गुप्त रखा जाएगा. पालीगंज थाने में घुसकर पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दीं. बाजार में हंगामा किया. इन उपद्रवियों की तस्वीरें सीसीटीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से कलेक्ट की गई हैं. इनकी पहचान करने के लिए यह पोस्टर जारी किया गया है. जो लोग इनकी पहचान करेंगे उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. उन्होंने कहा कि उपद्रव करनेवाले किसी को भी नहीं छोड़ा जाएगा. उन्हें जेल भेजा जाएगा. उन्होंने सरकारी गाड़ी में आग लगा दी थी. थाने में घुसकर तोड़फोड़ की थी, जो कि गंभीर अपराध है. फिलहाल इन उपद्रवियों की पहचान करने के लिए फोटो जारी किया गया है.